toll-free 05734-260205
Welcome to Janta Polytechnic College

NCC

एनसीसी- एनसीसी गतिविधियों द्वारा छात्रों में अनुशासन कठिन परीक्षा एवं विपरीत परिस्थितियों में भी संयम बनाये रखने का गुर सिखाया जाता है। कैडेटों में संयम की पांबदी, मुस्कुराते हुए आज्ञापालन, एकता एंव सर्वधर्म समभाव की भावना उत्पन्न करने का महति कार्य करता है। प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को वार्षिक प्रशिक्षण शिविर नियमित आर्मी के साथ सम्बन्ध कर फौजी क्रिया कलापो ंकी जानकारी एवं फौजी प्रशिक्षण दिया जाता है। कैडेटों के चरित्र के बहुमुखी विकास में एनसीसी महत्वपूर्ण योगदान कर एवं प्रशिक्षण, पे्ररित, निःस्वार्थक सेवा भावी नागरिक बनाने में महत्वपर्ण भूमिका निभाता है। अतः एनसीसी ट्रेन्ड कैडेट सशस्त्र सेना सहित जीवन के किसी भी क्षेत्र में पे्रवेश कर बेहतर नामरिक के स्व में उभरते है, जिनमें राष्ट्रपे्रम, सदभावना, सर्वर्धम समभाव, नेत्त्व, स्वपे्ररणा, निःस्वार्थ सेवा जैसी दिव्यगण स्वतः उत्पन्न हो जाते है। 
एनसीसी के फायदे - एनसीसी के उपरोक्त गुणों को ध्यान में रखकर भारत सरकार एंव राज्य सरकारें एनसीसी के कैडटों को निम्न रियायतें प्रदान करती है:-
(1) सशस्त्र सेना में भर्ती हेतु विभिन्न पदों पर भर्ती में “ए“ प्रमाण पत्रधारी को 3% “बी“ प्रमाण पत्रधारी को 5% एवं “सी“ प्रमाण पत्रधारी को 8 की विशेष छुट प्रदान किया जाता है।
(2) “सी“ प्रमाण पत्रधारी को कैडेटों को जिन्होंने “सी“ प्रमाण पत्र “बी“ ग्रेड़ में उत्तीर्ण किया हो तथा स्नातक परीक्षा 50% अंकों से उत्तीर्ण हो, को छक्।ध्ब्क्। प्रवेश परीक्षा से छुट है ऐसे अभ्यर्थी सीधे ैैठ में भाग लेते है 
(3) विभिन्न राज्य सरकारें अपने मेडिकल/ इंजीनियरिंग कालेजों में “सी“ प्रमाण पत्र उत्तीर्ण (“बी“ गे्रड़ या अधिक) कैड़ेटों के लिये प्रवेश क्षमता का 1% सीटें आरक्षित करती है।
(4) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल फोर्स/ पैरामिलिट्री फोर्स में भी कैड़ेटों को क्रमशः “ए“ के लिये 3%“बी“ के लिये 5% एंव “सी“ प्रमाण पत्र के लिये 8% की छुट प्रदान किया जाता है।
(5) राज्य के विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा में प्रवेश/बीएड़ इत्यादि में भी एनसीसी कैड़ेटों को छुट दिया जाता है।
(6) सेना द्वारा प्रत्येक कोर्स में 32 सीटें “सी“ प्रमाण पत्रधारी के लिये आरक्षित होती है। 
(7) सेना एनसीसी “सी“ प्रमाण पत्रधारी के लिये स्पेशल भर्ती अभियान भी चलाती है।
इस प्रकार एनसीसी “सी“, “बी“ एंव “ए“ प्रमाण पत्रधारक को विभिन्न फायदें उपलब्ध है।

Campus Event

Designed By : www.dogmaindia.com